गंगापार, सितम्बर 11 -- सहकारी समिति रोकड़ी पर शुक्रवार को यूरिया लेने पहुंचे किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। धूप में घंटों लाइन में खड़े किसानों को खाद नहीं मिला तो नाराजगी बढ़ गई। इस बीच सचिव केंद्र छोड़कर चले गए, जिससे हालात और बिगड़ गए। किसान धूप में परेशान होते रहे और आरोप लगाया कि समिति के जिम्मेदार लापरवाह हैं। ग्रामीणों ने कहा कि समय पर खाद न मिलने से धान की फसल पर बुरा असर पड़ेगा। सूचना के बाद भी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। किसान अब वैकल्पिक व्यवस्था की मांग कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...