प्रयागराज, मई 3 -- उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल में करछना समेत 29 प्रमुख स्टेशनों पर स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट (एसटीबीए) बनने का मौका है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत टेंडर जारी किया गया है। इस योजना के तहत एनएसजी-पांच और एनएसजी-छह श्रेणी के स्टेशनों पर तीन वर्ष के लिए और एनएसजी-चार श्रेणी के स्टेशनों पर 21 फरवरी 2026 तक पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर कमीशन आधारित निजी एजेंट नियुक्त किए जाएंगे। इसमें एजेंट को प्रति टिकट पर निर्धारित कमीशन मिलेगा। इस प्रोजेक्ट के तहत प्रयागराज के करछना, मनौरी, गैपुरा, ऊंचडीह, मदारहा, कंचौसी, कांसपुर गुगौली, बिदनपुर, रूमा, नारायणपुर रोड आदि स्टेशनों पर निजी एजेंट टिकट बिक्री का कार्य संभालेंगे। रेलवे के अफसरों ने बताया कि यह प्रोजेक्ट पहले से चल रहा है। जिन स्टेशनों पर टेंडर का समय खत्म हो चुका है, वहीं के लिए न...