गंगापार, नवम्बर 7 -- क्षेत्र में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 24 घंटे में करछना थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है। गुरुवार की शाम बरदहा गांव के सामने हुआ, जहां तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। मृतक की पहचान बस्तर गांव के हौजकटोरवा निवासी 26 वर्षीय शिवराज पटेल पुत्र स्वर्गीय इंद्रपाल के रूप में हुई। वह पेशे से ड्राइवर था और दो भाइयों में सबसे छोटा था। घर में पत्नी क्षत्रेशा पटेल और एक वर्षीय पुत्र आयुष है। हादसे की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। पत्नी और मां का रो-रोकर बुरा हाल है। मासूम बेटे को देखकर हर किसी की आंखें भर आ रही हैं। थाना प्रभारी अनूप सरोज ने बताया कि दुर्घटना करने वाले वाहन का सीसीटीवी फुटेज मिला है, जो एक पिकअप वाहन था। उसक...