गंगापार, अक्टूबर 13 -- करछना में रविवार को श्रद्धा और आस्था के माहौल में मुकुट पूजन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की प्रतिमाओं के पूजन से हुई। पूरे परिसर में जय श्रीराम के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। मुख्य अतिथि शिव कुमार पाल का रामलीला कमेटी ने अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में रामविचार चौधरी, उमेश पाल, पूर्व ब्लाक प्रमुख ध्रुवराज सिंह, विजय राज सिंह, हंसराज सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। सभी ने भगवान श्रीराम के मुकुट का विधिवत पूजन कर क्षेत्र में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...