गंगापार, जून 14 -- करछना थाना क्षेत्र के कैथी गांव सब्जी मंडी के पास एक अधेड़ का खून से लथपथ शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस से परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की तो पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड बुलाकर मौके पर जांच की और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। करछना थाना क्षेत्र कैथी गांव सब्जी मंडी के पास ठेका देशी शराब के पीछे शनिवार की सुबह एक अधेड़ का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान बरदहा गांव निवासी 55 वर्षीय बृजेश कुमार पुत्र ज्ञानेंद्र कुमार के रूप में हुई है। ग्रामीणों के मुताबिक बृजेश के चेहरे और शरीर पर गंभीर चोटों के निशान मौजूद थे। ऐसा प्रतीत होता है कि पत्थर से कूंचकर अधेड़ की हत्या की गई हो। सुबह बृजेश का शव ग्रामीणों ने एक झाड़ी के पीछे पड़ा हुआ देखा। स्थानीय लोगों ने जै...