गंगापार, अगस्त 16 -- यमुनापार क्षेत्र में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और देशभक्ति के जज्बे के साथ मनाया गया। धरवारा स्थित जीएस अकैडमी में प्रबंधक विनय कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया। वहीं, लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज धरवारा में प्रधानाचार्य डॉ. संतोष कुमार शुक्ला, मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज करछना में प्रधानाचार्य मदन मोहन शंखधर ने तिरंगा फहराया। प्राथमिक विद्यालय मुंगारी व मुंगारी द्वितीय में क्रमशः वत्सला मिश्रा, लक्ष्मी त्रिपाठी, आरती गुप्ता, अंजू निषाद, अलका पाण्डेय, सीमा देवी सहित शिक्षकगण मौजूद रहे। इसी प्रकार सावित्री देवी महिला महाविद्यालय में प्रबंधक ज्ञान सिंह पटेल ने ध्वजारोहण कर विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...