गंगापार, सितम्बर 5 -- शिक्षक दिवस पर शुक्रवार को क्षेत्र के कई विद्यालयों में हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम आयोजित किए गए। रामपुर स्थित बृजमंगल सिंह इंटर कॉलेज में प्रार्थना सभा के दौरान प्रधानाचार्य मनीष तिवारी ने कहा कि गुरु-शिष्य परंपरा हमारे समाज की अनमोल धरोहर है। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का सादा जीवन, उच्च विचार और मानवता शिक्षकों के लिए प्रेरणा है। शिक्षक डॉ. के.के. त्रिपाठी ने संस्मरणों से बच्चों को प्रेरित किया। मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य मदन मोहन शंकर ने कहा कि जैसे कुम्हार घड़े को आकार देता है, वैसे ही शिक्षक विद्यार्थियों को शिक्षा व संस्कार से गढ़ते हैं। धरवारा स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज में शिक्षकों को सम्मानित किया गया। बच्चों ने गीत-भजन प्रस्तुत कर कार्यक्रम को यादगार बनाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...