गंगापार, नवम्बर 14 -- करछना में दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को कमरे में बंद कर पीटने का मामला सामने आया। पीड़िता को ग्रामीण और पुलिस ने मुक्त कराया। पीड़िता सोना ने पति और सास के खिलाफ करछना थाने में तहरीर दी है। जानकारी के अनुसार, खीरी थाना क्षेत्र के गांव डीही सुजनी समोधा निवासी अवधराज ने मई 2025 में अपनी बेटी सोना की शादी करछना थाना क्षेत्र के कपठुआ गांव निवासी युवक के साथ की है। आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद से पति और उसकी मां अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। गुरुवार को पति ने सोना देवी को कमरे में बंद कर पीटा। रात को सूचना पाकर पिता अवधराज अपनी बेटी की ससुराल पहुंचे। शुक्रवार को पुलिस और ग्रामीणों की मदद से सोना को अचेत अवस्था में कमरे से बाहर निकाला गया। इसके बाद उन्होंने करछना थाने में तहरीर दी। पुलिस ने पति और सास के खिलाफ आवश्य...