गंगापार, सितम्बर 28 -- करछना और कौंधियारा विधानसभा क्षेत्रों में डुप्लीकेट मतदाताओं की बड़ी संख्या सामने आने से प्रशासन और स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया है। करछना में 33,691, कौंधियारा में 18,595 और चाका में 4,115 डुप्लीकेट मतदाता पाए गए हैं। स्थानीय निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि यह संख्या मतदाता सूची की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े करती है। डुप्लीकेट मतदाता सूची में एक ही नाम या पहचान के आधार पर कई बार पंजीकरण होने से चुनाव प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है और मतदान में अनियमितताओं की संभावना बढ़ जाती है। पंचायत चुनाव के सहायक निर्वाचन अधिकारी एसपी बरनवाल ने कहा कि विस्तृत रिपोर्ट सोमवार को प्राप्त होगी। रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई और जनता को पूरी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि बीएलओ प्रत्येक ग्राम पंचायत में संदि...