गंगापार, नवम्बर 5 -- करछना विकास खंड क्षेत्र में सहकारिता विभाग द्वारा संचालित किसान साधन सहकारी समितियों में इन दिनों डीएपी खाद की भारी कमी से किसान परेशान हैं। आलू और गेहूं की अगेती बुवाई का समय चल रहा है, लेकिन समितियों पर खाद उपलब्ध न होने से किसानों को मजबूरन निजी दुकानों से ऊंचे दामों पर खाद खरीदनी पड़ रही है। किसानों का कहना है कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात तो करती है, लेकिन जमीनी हकीकत बिल्कुल उलट है। समय पर खाद, बीज और सिंचाई की सुविधा न मिलने से किसानों की खेती दिन-ब-दिन महंगी होती जा रही है। ऊपर से मौसम की मार और प्राकृतिक आपदाओं के कारण लागत निकलना भी मुश्किल हो जाता है। हरदुआ निवासी किसान जन्मेजय द्विवेदी ने बताया कि वह पिछले दस दिनों से डीएपी के लिए करछना किसान साधन सहकारी समिति का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन वहां ड...