गंगापार, सितम्बर 7 -- करछना थाना क्षेत्र के कैथी गाँव में दलित की जमीन कब्जाने का आरोप पूरी तरह निराधार पाया गया है। दिनेश कोटार्य ने सोशल मीडिया पर राजेंद्र प्रसाद पटेल को भाजपा नेता बताकर अवैध कब्जे का आरोप लगाया था। मामले की जांच एसपी करछना अरुण कुमार तिवारी, थाना प्रभारी अनूप सरोज व राजस्व टीम ने की। जांच में खुलासा हुआ कि विवादित भूमि दिनेश की नहीं है, बल्कि यह जमीन 40 वर्ष पूर्व बेची जा चुकी थी और उसी पर मकान भी निर्मित है। अधिकारियों ने बताया कि दिनेश वकील की सलाह पर झूठा आरोप लगाकर अफवाह फैला रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...