गंगापार, दिसम्बर 9 -- कौंधियारा/करछना,हिंस। करछना तहसील में आयोजित मासिक पंचायत में किसानों ने सिंचाई, खाद वितरण, ट्यूबवेलों की खराब व्यवस्था और क्रय केंद्रों की अनियमितताओं सहित कई समस्याएं उठाईं। संयुक्त रूप से तैयार किए गए मांगपत्र को अधिकारियों को सौंपकर त्वरित समाधान की अपेक्षा जताई गई। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) की मासिक पंचायत मंगलवार को करछना तहसील परिसर में आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्र के किसानों ने अपनी समस्याओं और मांगों को विस्तार से रखा। पंचायत की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष करछना छोटू पांडे ने की। बैठक में ग्राम सभा रामगढ़ के भोले मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष चाका दुबराज पाल, तहसील उपाध्यक्ष महेंद्र भारतीय तथा यमुना पार प्रभारी बजरंगी मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। किसान नेताओं ने बताया कि नहरों की गंदगी और समय पर पानी न मिलने स...