गंगापार, सितम्बर 14 -- करछना थाना क्षेत्र के पचदेवरा गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने किराना दुकान का ताला तोड़कर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार, गांव निवासी कमलेश शुक्ला पुत्र रामचंद्र शुक्ला की पचदेवरा चौराहे पर कई वर्षों से किराना की दुकान है। शनिवार की रात करीब नौ बजे वे रोज की तरह दुकान बंद कर घर चले गए थे। रात में चोरों ने शटर का ताला तोड़कर दुकान के अंदर घुसकर नकदी और सामान पर हाथ साफ कर दिया। सुबह घटना की जानकारी होने पर गांव में हड़कंप मच गया। कमलेश शुक्ला के मुताबिक दुकान की तिजोरी में करीब तीन लाख रुपये नकद और हजारों रुपये का सामान रखा था, जिसे चोर उठा ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की, लेकिन चोरों का सुराग नहीं मिल सका। घटना से पीड़ित परिवार और ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्...