गंगापार, अगस्त 4 -- कौंधियारा/करछना, हिन्दुस्तान संवाद। यमुनापार क्षेत्र के करछना थाना अंतर्गत पनासा गांव में एक किशोरी कथावाचिका के आत्महत्या का मामला सामने आया है। उसके परिजन एक युवक पर प्रेमजाल में फंसाकर परेशान करने की वजह से खुदकुशी की बात कह रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि बगहा चौकी क्षेत्र का एक युवक ने कथावाचिका को प्रेमजाल में फंसाया और चोरी-छिपे उसके घर आकर मिलने लगा। परिजनों ने युवक को रंगे हाथों पकड़कर चेतावनी भी दी थी, लेकिन इसके बावजूद वह लगातार फोन और संदेशों के माध्यम से संपर्क करता रहा। इससे आहत होकर कथावाचिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कथावाचिका की मां ने आरोप लगाया कि गांव के ही लेखपाल की सह में आरोपी युवक मेरी कथावाचिका बेटी से मिलने आता था और अमानवीय व्यवहार करता था। इसी मानसिक और सामाजिक प्रताड़ना के चलते बेटी ने...