गंगापार, अगस्त 7 -- जिलाधिकारी प्रयागराज और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश के बावजूद, करछना और कौंधियारा विकासखंड क्षेत्र में गुरुवार को भी कई निजी विद्यालय खुले पाए गए। जबकि प्रशासन द्वारा पांच से सात अगस्त तक सभी विद्यालयों को बंद रखने का निर्देश दिया गया था। बावजूद इसके, कौंधियारा क्षेत्र के देवरी गांव स्थित एक कॉलेज सहित कई स्कूल गुरुवार को भी संचालित होते पाए गए। स्थानीय लोगों ने जब इस संबंध में विद्यालय संचालकों से बात की, तो वे कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सके। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि शिक्षा माफिया को अब प्रशासनिक आदेशों की अनदेखी करने की आदत सी हो गई। बार-बार आदेश के बावजूद विद्यालय खोलना न केवल शासनादेश की अवहेलना है, बल्कि बच्चों की सुरक्षा के साथ भी गंभीर खिलवाड़ है। प्रशासन को चाहिए कि ऐसे विद्यालयों पर सख्त कार्...