गंगापार, नवम्बर 5 -- करछना तहसील के बरदाहा गांव में बीती रात बड़ा हादसा टल गया। रात करीब 11 बजे एक अनियंत्रित ट्रक महेंद्र नाथ कुशवाहा के घर में घुस गया, जिससे दीवार और टीन शेड टूट गए। हादसे के समय परिवार के सभी सदस्य घर में सो रहे थे, लेकिन संयोग से कोई घायल नहीं हुआ। जोरदार आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि ट्रक फैजाबाद का था और कोहड़ार घाट की ओर जा रहा था। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। बुधवार सुबह क्रेन की मदद से ट्रक को बाहर निकाला गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...