प्रयागराज, दिसम्बर 9 -- प्रयागराज। आईजीआरएस की तहसीलवार रैंकिंग भी जारी की गई है। करछना को प्रदेश की सभी तहसीलों में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। एसडीएम आईएएस भारती मीना के नेतृत्व में शिकायतों के निस्तारण पर काम किया गया तो 100 में 100 अंक प्राप्त हुए। वहीं कोरांव तहसील को एसडीएम संदीप तिवारी के नेतृत्व में प्रदेश की तहसीलों में 100वीं रैंक, सदर तहसील को एसडीएम अभिषेक कुमार सिंह के नेतृत्व में 134वीं रैंक, बारा को एसडीएम प्रेरणा गौतम के नेतृत्व में 156वीं रैंक, सोरांव को एसडीएम ज्ञानेंद्र सिंह के नेतृत्व में 176वीं, हंडिया को एसडीएम राघवेंद्र सिंह के नेतृत्व में 212वीं, फूलपुर को एसडीएम जूही प्रसाद के नेतृत्व में 242वीं, मेजा को सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में 328वीं रैंक प्राप्त हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...