गंगापार, अक्टूबर 8 -- कौंधियारा/करछना, हिंस। क्षेत्र के बीएमजी डिग्री कॉलेज, बघेड़ा धरवारा में आयोजित 69वीं संभागीय दो दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का बुधवार को भव्य समापन हुआ। दो दिनों तक चले इस खेल महाकुम्भ में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा और खेल भावना से सभी का दिल जीत लिया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि उपसचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश चेतन त्रिपाठी रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में बीएमजी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन एनपी सिंह मौजूद रहे। प्रतियोगिता के अंतिम दिन ट्रैक एंड फील्ड की विभिन्न स्पर्धाओं में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों के जोश और उत्साह से पूरा परिसर गूंज उठा। दर्शकों और शिक्षकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथि चेतन त्रिपाठी ने कहा कि खेल विद्यार्थियों के जीव...