गंगापार, दिसम्बर 2 -- करछना थाना क्षेत्र में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब करछना नहर पुलिया के पास धीमी रफ्तार से गुजर रही ट्रेन से एक युवक का मोबाइल छीन लिया गया। रेलवे ट्रैक पर चल रहे मरम्मत कार्य के कारण ट्रेन की गति काफी कम थी, जिसका फायदा उठाकर नहर किनारे घात लगाए दो युवकों ने घटना को अंजाम दिया। चंदौली जिले का रहने वाला अभिषेक मिर्जापुर से प्रयागराज होते हुए मध्य प्रदेश जा रहा था। जैसे ही ट्रेन पचदेवरा से आगे धीमी हुई, करछना करबालपुर निवासी दो युवकों ने डंडा मारकर उसका मोबाइल नीचे गिरा लिया और उठाकर भागने लगे। ट्रेन रुकने जैसी स्थिति में होने के कारण अभिषेक भी तुरंत उतर गया और दोनों आरोपियों का पीछा किया। स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों को पहचान लिया और अभिषेक को करबालपुर तक पहुंचाया। वहां अभिषेक ने आरोपियों के घर पहुंचकर शिकायत क...