प्रयागराज, जुलाई 18 -- प्रयागराज, संवाददाता। एंटी करप्शन की टीम ने शुक्रवार को करछना थाने में तैनात एक दरोगा अभिनव सिंह को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। दरोगा ने मुकदमे से नाम हटाने के लिए शिकायतकर्ता से 25 हजार रुपए मांगे थे। उसने इस बात की शिकायत एंटी करप्शन थाने में की गई थी। एंटी करप्शन थाना प्रयागराज मंडल के प्रभारी की ओर से बताया गया कि करछना इलाके के देवरी खुर्द गांव निवासी रवि सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके विरुद्ध करछना थाने में एक मामला दर्ज है। इस मामले में विवेचक एसआई अभिनव सिंह नाम हटाने या धारा कम करने के एवज में रवि से 25 हजार रुपये की मांग कर रहा है। शिकायत पर शुक्रवार शाम एंटी करप्शन की ट्रैप टीम प्रभारी वर्षा श्रीवास्तव और एसआई रवींद्र सिंह ने शिकायतकर्ता रवि सिंह के देवरी गांव स्थित भट्ठे के पास से आरोपी दरोगा ...