गंगापार, सितम्बर 9 -- कौंधियारा/करछना, हिन्दुस्तान संवाद। मंगलवार को करछना तहसील मुख्यालय और विकास खंड करछना पर बड़ी संख्या में किसान और ग्रामीण इकट्ठा होकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने प्रमुख रूप से नहरों की सफाई और सिंचाई व्यवस्था सुधार की मांग की। ग्रामीणों का कहना था कि मुण्डा रजबहा, अकोढ़ा राजबहा और करछना राजबहा की सफाई न होने से खेतों में पानी नहीं पहुंच रहा है। ग्रामीणों ने पंचायत स्तर पर अव्यवस्था को भी मुद्दा बनाया। उन्होंने पंचायत सचिवालय को नियमित खोलने, रोजगार सेवक और ग्राम सचिवों की गतिविधियों की जांच और मनरेगा में पारदर्शिता की मांग उठाई। ग्रामीण मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि वे इस मुद्दे पर आठ वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन आज तक ठोस कार्रवाई नहीं हुई। महिला मतदाताओं की सुविधा के लिए देहली भगेसर ग्राम सभा में पिंक ...