गंगापार, अगस्त 23 -- करछना जारी मार्ग पर अकोढ़ा गांव कब्रिस्तान के पास बीती रात एक अनियंत्रित कार अचानक बिजली के पोल से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पोल सड़क पर गिर पड़ा और पूरे इलाके की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। जानकारी के मुताबिक कार करछना से गौरा गांव की ओर जा रही थी। हादसे के चलते पूरे दिन ग्रामीणों को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा। घरेलू कामकाज प्रभावित हुए तो छोटे व्यवसायी भी बिजली कटौती से जूझते रहे। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई, हालांकि गनीमत रही कि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...