गंगापार, नवम्बर 30 -- कौंधियारा क्षेत्र के करछना-जारी मार्ग स्थित गौरा गाँव में शनिवार रात एक अज्ञात कार अनियंत्रित होकर आम के पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि पेड़ टूट गया और इको फोर्ड गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी हरियाणा नंबर की बताई जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार वाहन सवार नशे में थे और हादसे के बाद गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना पर पहुंची कौंधियारा पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के कैमरों और नंबर प्लेट के आधार पर वाहन मालिक की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...