प्रयागराज, अप्रैल 18 -- करछना के इसौटा लोहनपुर में 12-13 अप्रैल को देवी शंकर (35) को मारकर जला देने की घटना के बाद शुक्रवार को सपा का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिला। दो लाख रुपये का चेक मृतक देवी शंकर की बड़ी बेटी शशि कुमारी को सौंपा। सपा के प्रतिनिधिमंडल ने सरकार पर अब तक बड़ी मदद न करने का आरोप लगाया। कहा कि नामजद विनय सिंह को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पीड़ित पक्ष बहुत गरीब और कमजोर है। मृतक की पत्नी की मृत्यु कोरोना के दौरान हो चुकी है। परिवार में दादा, दादी के अलावा मृतक की 19 वर्षीय बेटी और दो बेटे हैं। प्रतिनिधिमंडल में विधायक इंद्रजीत सरोज, पूर्व मंत्री दद्दू प्रसाद, विधायक संदीप पटेल, जिलाध्यक्ष यमुनापार पप्पू लाल निषाद, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेखार हुसैन, जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव, बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक...