प्रयागराज, अप्रैल 22 -- थाना क्षेत्र के देवरीकला गांव में जेसीबी चालक मनोज सिंह की हत्या से सनसनी फैल गई। मृतक के बड़े भाई ने पड़ोसी गांव अंतहिया निवासी प्रदीप मिश्रा उर्फ कल्लू पर शराब पिलाने के बाद हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि हत्यारोपी खुद ही शव लेकर मृतक के घर पहुंचा था। हालांकि उसे दुर्घटना में मौत होने की बात कही है। पुलिस हत्यारोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। देवरीकला गांव निवासी 38 वर्षीय मनोज सिंह पड़ोसी गांव के प्रदीप मिश्रा के साथ जेसीबी चलाने का काम करते थे। परिजनों के अनुसार सोमवार सुबह मनोज सिंह को प्रदीप मिश्रा अपने साथ दूसरे गांव में जेसीबी से मिट्टी की खोदाई करने के लिए लेकर गया था। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने संपर्क करने की कोशिश की तो मनोज सिंह का मोबाइल ऑफ था। इसके...