गंगापार, अगस्त 27 -- करछना क्षेत्र में एक बार फिर बाढ़ का पानी घुसने से हाहाकार मच गया है। नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण गांवों और मार्गों पर पानी भर गया है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन पूरी तरह से लापरवाह बना हुआ है। करछना क्षेत्र के भगेसर देहली में अब तक एक भी नाव नहीं लगवाई गई है। इससे बाढ़ग्रस्त गांवों के लोग आवागमन को लेकर बेहद परेशान हैं। कचरी-पनासा मार्ग दोबारा डूब गया है, जिससे गांवों का संपर्क पूरी तरह टूट गया। बच्चों की पढ़ाई, रोजमर्रा की जरूरतें और बीमारों की आवाजाही सबसे बड़ी समस्या बन गई है। वहीं, करछना तहसील अंतर्गत विकासखंड कौंधियारा का हाल भी बेहद खराब है। टोंस नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी किनारे बसे कोल्हुवा, कंचनवा, सोढिया और बेनीपुर गांव बुरी तरह प्रभावित हैं। यहां कई घरों में पानी घ...