धनबाद, जुलाई 27 -- धनबाद, वरीय संवाददाता अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की ओर से शनिवार को करगिल शहीदों के लिए शौर्यांजलि को आयोजन किया गया। करगिल विजय दिवस की याद में सुबह आठ बजे से शौर्यांजलि सह रैली का आयोजन किया गया। रैली दुर्गा मंडप स्टीलगेट से शुरू होकर हीरापुर रणधीर वर्मा चौक होते हुए गोल्फ ग्राउंड तक गई। इस शौर्यांजलि सह रैली में करगिल के ऐतिहासिक युद्ध में शहीद हुए अमर शूरवीरों के सम्मान में भारत माता की जय एवं वंदे मातरम नारे बुलंद किए गए। शहीदों को याद की उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में जिले के 100 से भी ज्यादा पूर्व सैनिक एवं उनके परिवार के सदस्य सम्मिलित हुए। कार्यक्रम सफल बनाने में महासचिव डिम्पज कुमार, मातृ शक्ति अध्यक्ष निर्मला सिंह, मंजू वर्मा, पिंकी श्रीवास्तव, रूबी बरनवाल, भवानी पाठक, चंदा देवी, राजकिशोर सिं...