गिरडीह, सितम्बर 22 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। धनवार थाना क्षेत्र के करगाली गांव में रविवार को उस समय मातम छा गया जब गांव के चितरा तालाब में नहाने गए 5 वर्षीय ऋषि कुमार की डूबने से मौत हो गई। मासूम ऋषि करगाली निवासी विकास राय का इकलौता पुत्र था। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार सुबह ऋषि अपनी मां, बहनों और अन्य बच्चों के साथ तालाब पर नहाने गया था। परिवार की महिलाएं और अन्य बच्चे नहाने में व्यस्त हो गए। इसी बीच मासूम कब गहरे पानी की ओर चला गया और डूब गया। किसी को इसका अंदाजा तक नहीं लगा। कुछ देर बाद जब बच्चे का कहीं अता-पता नहीं चला तो खोजबीन शुरू की गई। तालाब किनारे उसका कपड़ा मिला। जिसके बाद लोगों को आशंका हुई कि कहीं वह तालाब में डूब तो नहीं गया। हल्ला मचने पर ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और तालाब में खोजबीन शुरू की। काफी ...