सासाराम, मई 30 -- करगहर, एक संवाददाता। बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के आदेश के आलोक में शनिवार को अररुआं और रीवां पैक्सों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई। नामांकन के पहले दिन दोनों पैक्सों से अध्यक्ष पद के लिए तीन तथा सदस्य पद पर 33 प्रत्याशियों ने नामांकन किये। पैक्स के पूर्व अध्यक्ष देवांशु कुमार उर्फ सोनू कुमार सिंह ने अध्यक्ष पद तथा 19 ने सदस्य पद पर नामांकन किया। जबकि रीवा पैक्स में पूर्व पैक्स अध्यक्ष राकेश कुमार राय उर्फ पप्पू कुमार राय व विजय कुमार राम ने अध्यक्ष पद तथा 11 ने सदस्य पद पर नामांकन किया। सीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि प्राथमिक कृषि शाख समिति अररुआं और रीवां पैक्सों में दिसंबर 2024 में चुनाव हुआ था। मतगणना के बाद दोनों पैक्सों के निर्वाचित सदस्यों ने अपने-अपने पदों से इस्तीफा दिया था। जिस वजह से ...