बोकारो, जुलाई 18 -- करगली। बरनवाल महिला समिति फुसरो-बेरमो की उपाध्यक्षा श्वेता बरनवाल के आवास करगली गेट में सावन महोत्सव मनाया। सर्वप्रथम समिति के आठवें वर्ष में प्रवेश करने पर दीप यज्ञ कर महोत्सव का श्रीगणेश हुआ। मां गायत्री की अराधना, प्रसाद वितरण व सावन के गीत झुले में के अलावा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता की गई। समिति की अध्यक्षा अर्चना बरनवाल ने सभी महिलाओं को सुहागन चिन्ह भेंट किया। समिति की संरक्षक आशा देवी के अलावा कार्यकारिणी सदस्या पुष्पा बरनवाल, सविता बरनवाल, गीता बरनवाल, किरण बरनवाल, सोनी बरनवाल, वीणा देवी, नीतू बरनवाल, ममता बरनवाल, रिंकी बरनवाल, मीनू बरनवाल, विशाखा बरनवाल आदि थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...