बोकारो, सितम्बर 22 -- करगली/भंडारीदह, प्रतिनिधि। बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत नप फुसरो के करगली फिल्टर प्लांट स्थित दामोदर नदी में बीते शुक्रवार को श्री विश्वकर्मा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान डूबे दो सगे भाई 22 वर्षीय राकेश कुमार व 18 वर्षीय अंकित कुमार का शव करीब 48 घंटे बाद तीसरे दिन रविवार को एनडीआरएफ की टीम व गोताखोरों ने भंडारीदह से खोज निकाला। इसके बाद शवों को पुलिस अपने कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल फुसरो पहुंचाई। यहां मृतक के स्वजनों की सहमति से आगे की कार्रवाई की जाएगी। दोनों नवयुवक बिहार के जहानाबाद स्थित तेलहाड़ा मुखिया विद्युत प्रसाद के पुत्र थे। रांची एनडीआरएफ की 30 सदस्य टीम ने इंस्पेक्टर देवीकांत पांडेय के नेतृत्व में रेस्क्यू को अंजाम दिया। टीम के साथ पेटरवार के खेतको के गोताखोरों ने भी अहम भूमिका निभाई। डूबने-बहने की घटन...