वाराणसी, जून 14 -- पिंडरा, संवाद। फूलपुर थाना क्षेत्र के करखियांव औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार देर रात कार सवार युवकों ने ईंट से ट्रक का शीशा तोड़ दिया। ट्रक चालक को नीचे खींचकर लूटपाट की। प्रकरण में चालक ने तहरीर दी है। जबकि पुलिस मारपीट का मामला बता रही है। अंबेडकरनगर से बालू लेकर फुलवरिया निवासी ट्रक चालक दिनेश कुमार शुक्रवार देर रात फूलपुर के करखियांव पहुंचा। उसने पुलिस को बताया कि औद्योगिक क्षेत्र से जैसे आगे बढ़ा, तभी कार से उतरा एक युवक डिवाइडर पर जा चढ़ा और ईंट से ट्रक के शीशे पर वार किया। शीशा चकनाचूर हो गया और उसने घबराकर ट्रक रोक दिया। तभी बगल में खड़ी कार से अन्य सवार उतरे और ट्रक पर चढ़कर चालक को नीचे खींच लिया। जमकर पिटाई की और उसके पास 5 हजार रुपये, मोबाइल छीनकर वाराणसी की तरफ भाग गए। इस बीच खलासी अजय कुमार सिंह की नींद खुली ...