धनबाद, जुलाई 5 -- पुटकी। करकेंद बाजार स्थित श्रीरानी सती दादी मंदिर समिति के संचालन की जिम्मेदारी संभाल रही वर्तमान समिति के सभी पदाधिकारी अपरिहार्य कारणों से सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। सभी पदाधिकारी 3 जुलाई 2025 को हुई बैठक में सामूहिक रूप से इस्तीफा दिया था। मंदिर व समाज भवन के समुचित संचालन के साथ आगामी भादो अमावस्या महोत्सव की तैयारी के मद्देनजर अब एक नई समिति के गठन को लेकर 06 जुलाई दिन रविवार को दोपहर तीन बजे मंदिर परिसर में बैठक होगी। श्रीश्री नारायणी सेवा समिति ने समाज के सभी बंधुओं से इस महत्वपूर्ण बैठक में उपस्थिति की अपील की है। मंदिर के वर्तमान अध्यक्ष राजकुमार टांटिया, सचिव अनिल बंसल और कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र जिंदल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...