धनबाद, मई 28 -- पुटकी, प्रतिनिधि । धनबाद-रांची मुख्य मार्ग पर करकेंद बाजार मोड़ स्थित आजादी से पूर्व का बना तुलस्यान भवन का चार मंजिला पुराना भवन सोमवार की रात लगभग 12.10 बजे अचानक ढह गया। यह भवन धनबाद के प्रतिष्ठित व्यवसायी विनोद तुलस्यान (मानसरोवर) के परिवार का था और स्थानीय रूप से तुलस्यान भवन के नाम से जाना जाता था। करीब 90 वर्ष पुराना यह भवन काफी समय से जर्जर अवस्था में था। वर्तमान में इसमें कोई नहीं रहता था। इसकी वजह से कोई हताहत नहीं हुआ। भवन पिछले 5-6 साल से खाली पड़ा था। इसमें 40 कमरे थे। आजादी के पूर्व बने भवन के चारों तरफ करीब 400 जगहों पर जय हिंद, वंदे मातरम लिखा हुआ था। भवन के रात में गिरने से एक बड़ी दुर्घटना टल गई। मलबा से बिजली के तार व खंभे टूट गए। जिससे क्षेत्र में बिजली गुल हो गई। जिससे गल्ला पट्टी के रास्ते मलबा से भर गय...