धनबाद, अगस्त 18 -- पुटकी, प्रतिनिधि फाइनेंसर ने ऋण उधारी की बात कहते हुए बाइक क्या जब्त की, इस विवाद में तलवारें खिंच गईं। बताया जा रहा है कि इस विवाद में करकेंद खटाल के लोगों ने रविवार की दोपहर बम-गोली के धमाकों से पासी धौड़ा को दहला दिया। दोनों पक्षों के विवाद से इलाका आधे घंटे तक रणक्षेत्र में तब्दील रहा। हमलावरों ने प्रेमचंद पासी की टाटा मैजिक व बबुआ राम पासी के घर पर हमला कर दिया। वहां खड़ी बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। आरोप है कि दोपहर 11 बजे दो राउंड गोली चलाई। एक खोखा पुटकी पुलिस ने घटनास्थल से बरामद किया। महिलाओं ने बताया की बमों के धमाके भी किए गए। हमलावरों को जो सामने मिला, उसकी पिटाई कर दी। हमलावरों ने पुटकी हाईस्कूल में पढ़नेवाली 15 साल की नेहा कुमारी का सिर फोड़ दिया। रेशमी कुमारी भी घायल हुई। हमलावरों ने कई घरों के दरवाजे तो...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.