धनबाद, मई 4 -- लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोयाबाद थाना क्षेत्र के पंजाबी मोड़ के पास जमीन फटने के बाद गोफ बन गया है। गोफ करकेंद-कतरास मुख्य सड़क से काफी करीब में बना है। सड़क व गोफ की दूरी करीब 10 मीटर के आसपास है। सड़क से काफी करीब होने की वजह से मुख्य सड़क पर खतरा मंडराने लगा है। बताया जाता है कि गोफ से आग व गैस निकलना जारी है। गोफ का दायरा 20 फीट के करीब है। गोफ कब बना यह किसी को जानकरी नहीं है। शनिवार शाम को लोगों की नजर उक्त गोफ पर पड़ी। यह इलाका सिजुआ क्षेत्र के बांसजोड़ा कोलियरी के अधीन आता है। इधर गोफ के भयावहता देख कर लोग सकते में है। जल्द ही इस पर ठोस कदम नहीं उठाया गया तो कतरास-करकेंद व धनबाद आने-जाने वाले राहगीरों का संपर्क टूट सकता है। विदित हो कि करकेंद-कतरास का यह मुख्य मार्ग में निजी वाहन के आवागमन से काफी व्यस्त रहता है। विभिन्न कोलिय...