रांची, जुलाई 3 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। खलारी- कोयलांचल के करकट्टा-विश्रामपुर कॉलोनी में बीते बुधवार की देर रात में पांच क्वार्टरों में ताला तोड़ी गयी। वहीं आसपास के क्वार्टरों में बाहर से कुंडी लगा दिया गया। कॉलोनी के लोगों को सुबह में उन पांच क्वार्टरों को ताला तोड़ने की जानकारी मिली। जानकारी अनुसार उन सभी पांच क्वार्टरों के लोग बाहर गए हुए हैं। कॉलोनी के लोगों ने बताया कि कॉलोनी में पांच क्वार्टरों ताला टूटा है। परंतु क्या समान की चोरी हुई है। यह नहीं पता है, क्योंकि घर वाले जबतक नहीं पहुंचते हैं, वो कैसे बता सकते हैं। ताला तोड़े जाने की सूचनाएं घर वालों को दे दी गयी है और आसपास के लोगों द्वारा उन सभी क्वार्टरों में दूसरी ताला लगा दिया गया है। चोरों द्वारा क्वार्टर में ताला तोड़ने की घटना पुष्पा देवी, शियराम सिंह, जितनदेव गंझू एवं कमलदेव प...