गढ़वा, अप्रैल 23 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। सरस्वती विद्या मंदिर करकट्टा विद्यालय में वीर कुंवर सिंह की जयन्ती मनाई गई। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य गौरी शंकर कामिला ने वीर कुंवर सिंह के तस्वीर पुष्पा चढ़ाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मौके प र वीर कुंवर सिंह के बारे में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विचार प्रस्तुत किया। गोविन्द्र कुमार चौहान ने बताया कि वीर कुंवर सिंह को बुढ़ा शेर कहा जाता है। आचार्य पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने विचार प्रस्तुत करते हुए बताया 80 वर्ष की हड्डी में जागा जोश पुराना था, सब कहते हैं कुंवर सिंह भी बड़ा वीर मर्दाना था। अंत में प्रभारी प्रधानाचार्य सभी को धन्यवाद दिए। इस कार्यक्रम में पूनम पाठक, सूरज कुमार, नूतन सिंह, बसन्ती कुमारी, अश्विनी सिंह, विक्रम कुमार पाण्डेय, दीलिप कुमार शर्मा, उमेश कुमार, संजीन कुमार सिं...