बिहारशरीफ, सितम्बर 8 -- करंडे के वार्ड नंबर 4 के आधे घरों में नहीं पहुंचता नल का जल पानी के लिए परेशान हो रही है वार्ड की आधी आबादी शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं होने पर किया हंगामा फोटो चेवाड़ा01- पानी के लिए हंगामा करते करंडे गांव के ग्रामीण। चेवाड़ा, निज संवाददाता। प्रखंड की सियानी पंचायत के करंडे गांव के वार्ड नम्बर चार की आधी आबादी पेयजल संकट से जूझ रही है। शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान न होने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को हंगामा किया तथा जिम्मेवार अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। चिन्टु साव, मोनू साव, जुगल सिंह, सतीश भारती, रजनीश कुमार, रेखा देवी, मुकेश कुमार व अन्य बताया कि दो साल पहले पीएचईडी द्वारा वार्ड नम्बर चार में हर घर नल का जल योजना से बोरिंग करायी गयी थी। घरों तक पानी पहुंचने के लिए गलियों में पाइप बिछायी गय...