मधुबनी, सितम्बर 28 -- मधेपुर, निज संवाददाता। मधेपुर थाने के भीठ-भगवानपुर नवटोलिया वार्ड तीन में रविवार को खेत में लगी सब्जी की फसल को नीलगाय से बचाव के लिए लगाए गए बिजली करंट की चपेट में आने से एक बालक की मौत हो गई। मृत बालक भीठ-भगवानपुर नवटोलिया वार्ड तीन के ही चंद्रकांत महतो का 13 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार बताया गया है। बालक की मौत रविवार सुबह पड़ोस के ही एक व्यक्ति द्वारा नीलगाय व सुअर से सब्जी की फसल को बचाने के लिए खेत में लगाए गए विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से हुआ। हालांकि, मृत बालक को उनके परिजनों ने मधेपुर पीएचसी सह रेफ़रल अस्पताल पर लाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार, भीठ-भगवानपुर नवटोलिया वार्ड तीन के ही राम सुंदर महतो उर्फ रूदल एक खेत बटाई पर लिया था। जिसमें वह भिंडी व अन्य सब्जी लगाया था।...