हापुड़, जुलाई 18 -- क्षेत्र के गांव दत्तियाना में दो युवक पेड़ से आम तोड़ने के दौरान करंट की चपेट में आ गए थे। जिससे एक युवक की मौत हो गई थी, वहीं दूसरे झुलस गया था। जिसको लेकर परिजनों ने थाने पहुंचकर हंगामा कर दिया था, पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर आम के बाग के ठेकेदार व उसके बेटे पर रिपोर्ट दर्ज की है। मेरठ के किठौर क्षेत्र के गांव महलवाला निवासी फारूख ने थाने में तहरीर दी है। जिसमें उल्लेख किया है कि 17 जुलाई को साढ़े नौ बजे उसके भाई बब्बू पुत्र इलियास व उसका दोस्त सोहिल गांव दत्तियाना में ठेकेदार इंतजार के कहने पर बाग से आम तोड़ने के लिए गए थे। इसी बीच बब्बू जैसे ही सीढ़ी पर चढ़ा तो उसने आम तोड़ने से पहले जानकारी ली कि बिजली की लाइन चालू तो नहीं है, ठेकेदार इंतजार व उसके बेटे इस्तायक ने मना कर दिया। लेकिन सीढ़ी पर जैसे ही चढ़ा तो सीढ़ी तारों...