रुद्रपुर, जनवरी 31 -- युवक की मौत के मामले में पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर तीन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव मोहम्मदपुर भुड़िया निवासी अनीता देवी ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि 24 सितंबर 2024 को सुबह छह बजे उसके पति अनिल कुमार को मोहम्मदपुर भुड़िया निवासी रजत सिंह बुलाने आया और कहा कि नौसर कुटरा निवासी लक्ष्मण सिंह और उनके बड़े भाई बालेश्वर को कम्पाइन की रिपेयरिंग और बैल्डिंग का कार्य करवाना है। महिला ने बताया कि उसका पति कई सालों से लक्ष्मण सिंह व बालेश्वर सिंह के यहां कार्य करते चले आए हैं और उनकी समस्त मशीनों व फसल की देखभाल भी करते रहे थे और कई सालों की मेहनत, मजदूरी की धनराशि उक्त लोगों ने उसके पति को देनी थी। 24 सितंबर की दोपहर के समय नौसर कुटरा के लोगों ने उसके पति को कम्पाइन...