गोपालगंज, अगस्त 2 -- -मौसी के घर महम्मदपुर आया था, बैकुंठपुर के पकहा ढेकहा गांव का था रहने वाला - पूर्व विधायक मंजीत सिंह और मिथिलेश तिवारी ने पीड़ित परिजनों को दी सांत्वना सिधवलिया,एक संवाददाता महम्मदपुर में अपनी मौसी के घर आए सात वर्षीय बच्चे की गुरुवार रात बिजली के खंभे में आए करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। वह मूल रूप से बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के पकहा ढेकहा गांव निवासी प्रकाश महतो का पुत्र बबलू कुमार था। घटना के बाद बच्चे को स्थानीय लोगों ने तत्काल स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलने पर महम्मदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस दर्दनाक घटना की सूचना पर बिहार सरकार ...