सहारनपुर, सितम्बर 18 -- नानौता क्षेत्र के गांव जैदपुरा निवासी संविदा बिजलीकर्मी की करंट लगने से मौत हो गई। हादसे के बाद मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सीएचसी परिसर में जमकर हंगामा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से इंकार कर दिया। गुरुवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे 42 वर्षीय जैन सिंह पुत्र सेवाराम, बिजली विभाग के कार्य के दौरान चौरा गांव के जंगल में पोल पर चढ़कर फाल्ट ठीक कर रहा था। इसी दौरान करंट की चपेट में आकर वह पोल से नीचे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण सीएचसी पहुंच गए। उन्होंने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से मना कर ...