बलिया, अक्टूबर 15 -- भरौली, हिन्दुस्तान संवाद। स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौटने की तैयारी कर रहे शिक्षक की अचानक टूटकर गिरे हाइटेंशन तार की चपेट में आने से मंगलवार को मौत हो गयी। इस मामले में बिजली विभाग के अधिकारियों ने विद्युत उपकेंद्र (बसंतपुर) के अवर अभियंता (जेई) संतोष कुमार को बुधवार को निलम्बित कर दिया। मृतक के परिजन को पांच लाख रुपए का मुआवजा भी विभाग देगा। घटना की जांच के निर्देश दिये गये हैं। दुर्घटना के अगले दिन बुधवार को मौके पर बिजली विभाग के अफसर पहुंचे और निरीक्षण करने के साथ ही जर्जर तार और खम्भों को बदलने का निर्देश दिया। बक्सर (बिहार) जनपद के सिमरी थाना क्षेत्र के महरौली निवासी 50 वर्षीय मनीष सिंह स्थानीय गोलम्बर से करीब तीन सौ मीटर दूर स्थित प्राइवेट स्कूल में शिक्षक थे। मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे स्कूल की छुट्टी के बा...