सीतामढ़ी, अगस्त 4 -- रीगा। थाना क्षेत्र के पोशुआ पटनिया पंचायत अंतर्गत बुनियादी टोला वार्ड नंबर 10 में बिजली के करंट लगने से एक विवाहिता की मौत रविवार की अहले सुबह हो गई। मृतक की पहचान बुनियादी टोला निबासी विक्की कुमार के 20 वर्षीय पत्नी सरिता कुमारी के रूप में कई गई है। सरिता के पिता सहियारा थाना क्षेत्र के खरबनी गांव निवासी बिकाऊ राय मौके पर पहुंचकर जानकारी प्राप्त किया। पिता ने अपने पुत्री के पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। पंचायत के मुखिया विजेंद्र कुमार यादव ने मौके पर पहुंच कर विवाहिता की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि विक्की कुमार की शादी मात्र दो महीने पूर्व सरिता से हुई थी। थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुची थी मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया है।

हिंद...