सासाराम, सितम्बर 28 -- करगहर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र पड़वलिया गांव में शनिवार की शाम एक युवक बिजली के नंगे तार के संपर्क में आने से बुरी तरह झुलस गया। अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। जब वे सदर अस्पताल ले गए तो जांचोंपरांत चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है की पड़वलिया निवासी कामता पासवान का 24 वर्षीय पुत्र पंकज पासवान घर के पास से गुजरे बिजली के नंगे तार के संपर्क में आ गया। इस घटना में वह बुरी तरह झुलस गया। अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक पंकज पासवान की शादी विगत 2 वर्ष हुई थी। जिसका एक छोटा बच्चा भी है। जो मध्य प्रदेश के इंदौर में एक प्राइवेट कंपनी में मजदूरी का कार्य क...