हाजीपुर, नवम्बर 8 -- हाईस्कूल में चुनाव को लेकर बाहर से आए बीएसएफ जवानों के ठहरने की व्यवस्था की गई थी चाचा ने आशंका जताई है कि यह हादसा नहीं बल्कि साजिश के तहत की गई हत्या है हाईस्कूल में मृतक मोहम्मद शमीर 01 नवंबर 2025 से स्कूल में लाइट का काम कर रहा था वैशाली । संवाद सूत्र थाना क्षेत्र के मंसूरपुर गांव स्थित हाईस्कूल में गुरुवार को करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान लालगंज थाना क्षेत्र के जहानाबाद गांव निवासी मोहम्मद शकीर के 20 वर्षीय पुत्र मोहम्मद शमीर के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि हाईस्कूल में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बाहर से आए बीएसएफ जवानों के ठहरने की व्यवस्था की गई थी। वहीं मृतक मोहम्मद शमीर 01 नवंबर 2025 से स्कूल में लाइट का काम कर रहा था। मृतक के पड़ोसी विक्रम कुमार ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब तीन...