शाहजहांपुर, दिसम्बर 26 -- बिजली करंट लगने से युवक की हुई मौत के मामले में मृतक के भाई ने ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया।जैतीपुर के जौरापट्टी छेदा निवासी अर्जुन सिंह ने बताया कि उसका भाई सूरजपाल बिजली ठेकेदार के अधीन बिजली लाइन डालने का काम करता था। उसने बताया कि कटरा के आतिशबाजान मोहल्ला निवासी विनोद कुमार, अज्ञात सह ठेकेदार एवं बिल्लीगंज मोहल्ला निवासी देवेंद्र कुमार उसके भाई से हाई टेंशन लाइन पर काम कराते थे। आरोप है कि 25 दिसंबर की सुबह यह तीनों लोग उसके भाई सूरजपाल को खंभे आदि लगवाने का काम कराने के लिए घर से तिलहर के गांव फतेहपुर गैसरा ले गए थे। आरोपी की बिजली लाइन का बिना शटडाउन लिए लापरवाही पूर्वक सूरजपाल को खंभे पर चढ़ा दिया और काम शुरू करा दिया। जिससे उसके भाई सूरजपाल को करंट लग गया और उसकी मौत हो गई। सूरजपाल की मौत ...