श्रावस्ती, अगस्त 19 -- जमुनहा,संवाददाता। हरदत्तनगर गिरंट थाने के चमारनपुरव में बिजली करंट से युवक की मौत पर भीम आर्मी ने एसडीएम को ज्ञापन देकर परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग की है। इसके साथ ही घर के ऊपर से निकली बिजली लाइन हटाने की मांग की है। बहराइच के मोतीपुर थाना क्षेत्र के मेढ़किहा गांव निवासी राजेश उर्फ राजू अपने बहनोई श्यामलाल निवासी चमारनपुरवा थाना हरदत्तनगर गिरंट में आया था। 16 अगस्त को टीनशेड रखने के लिए पाइप लगा रहा था। इसी बीच पाइप ऊपर से निकल रही बिजली लाइन से छू गया और करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। इस घटना को लेकर मंगलवार को भीम आर्मी जय भीम संगठन के देवीपाटन मंडल अध्यक्ष राकेश अंबेडकर की अगुवाई में जमुनहा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मृतक के परिवार को मुआवजा और गांव से हाईटेंशन लाइन हटाने की मांग की। इस मौके पर विक...